- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और अभिनव पहल की है और इसका फायदा छोटे बच्चों को मिलने वाला है। अभी बच्चों के पेरेंटस बच्चे के तीन साल के होते ही उसकों स्कूल भेजना शुरू कर देते है। ऐसे में केंद्र सरकार की और से सभी राज्यों को ये निर्देश दिए गए है की अब पहली कक्षा में दाखिले की उम्र बढ़ाई जाए।
जानकारी के अनुसार देशभर के सभी स्कूलों में अब बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला तब ही मिलेगा जब वो छह साल के हो जाएंगे। इसकों लेकर शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ये आदेश जारी किए है। जिसमें बताया गया गया है की फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल होगी।
हालांकि जानकारी तो यह भी है की अभी 14 राज्यों में दाखिले की उम्र पांच साल है, ऐसे में ये आदेश इन राज्यों को भी मानने होंगे। शिक्षा मंत्रालय की और से जारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम चरण में बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने के लिए उनकी उम्र बढ़ाना जरूरी है।