CBI Summons Kejriwal: सिसोदिया के बाद CM अरविंद केजरीवाल का लगा नंबर, CBI करेगी पूछताछ, हो सकती है....

Shivkishore | Saturday, 15 Apr 2023 08:28:49 AM
CBI Summons Kejriwal: After Sisodia, CM Arvind Kejriwal's number was found, CBI will inquire, there may be

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में शराब नीति घोटाले में फंसी आप के दिन फिरते नजर आ रहे है। एक तरफ जहां मनीष सिसोदिया पिछले लगभग एक महीने से जेल में है वहीं अब इस मामले में तलवार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आ लटकी है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने आबकारी मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

जानकारों की माने तो 16 अप्रैल को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में अब केजरीवाल से भी सीबीआइ आबकारी मामले में पूछताछ करेगी। हालांकि यह एक कानूनी प्रक्रिया है और इसमें पूछताछ के लिए किसी को भी बुलाया जा सकता है। 

वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कहा कि इससे हम डरने वाले नहीं है। केजरीवाल ने शराब नीति केस में गिरफ्तार हुए पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर कहा था कि उन्हें अरेस्ट करने वाले देश के दुश्मन हैं। इसी मामले में जांच एजेंसी आप नेता सिसोदिया को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.