- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से बड़ी मुश्किल में घिर गए हैं। भाजपा ने संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के घायल होने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इन मामलों में दोषी पाए जाने पर राहुल गांधी को जेल भी जाना पड़ सकता है।
संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों की ओर से गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसदों ने भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। भाजपा ने इसके बाद राहुल गांधी दोनों सांसदों को धक्का देकर गिराने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया।
भाजपा ने दिल्ली पुलिस को की है शिकायत
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि हमने राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास बीएनएस की धारा 109 को हटाकर, बाकी सभी धाराएं वो लगाई हैं जिनकी बीजेपी भाजपा ने शिकायत की थी। विशेषज्ञों के अनुसार, सिंपल चोट लगने पर 115(2) और गंभीर चोट लगने पर 117(2) लगेगा। इन दोनों ही मामलों में दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की सजा हो सकती है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें