Budget session: बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, पुराने मामलों को लेकर हो सकता है हंगामा

Shivkishore | Monday, 13 Mar 2023 08:40:54 AM
Budget session: Second phase of budget session from today, there may be uproar over old matters

इंटरनेट डेस्क। संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होगा। अनुमान जताया जा रहा है की बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामेदार हो सकता है। जानकारी के अनुसार यह सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा। एक महीने के बाद दोबारा शुरू हो रहे इस सत्र में टोटल 27 बैठकें होंगी। 

खबरों की माने तो इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। वहीं बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार की प्राथमिकता रहेगी की वो ज्यादा से ज्यादा फाइंनेंस बिल पास कराए। 

वहीं जानकारी तो यह भी सामने आ रही है की विपक्ष एक बार फिर से सदन में अडानी पर हिंडरबर्ग रिपोर्ट को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बनाने की मांग को जारी रख सकता है। साथ ही राजनीतिक पार्टी के नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और गिरफ्तारी को लेकर हंगामा भी हो सकता है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.