Budget Session : उत्तराखंड विस का बजट सत्र आज, तैयारी पूरी

varsha | Monday, 13 Mar 2023 09:26:55 AM
Budget Session : Budget session of Uttarakhand Vis today, preparations complete

कालेश्वर (चमोली) : उत्तराखंड विधानसभा (विस) का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इसके लिए विस सचिवालय की ओर से पर्याप्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

आज सुबह ग्यारह बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिह अपना अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए वह रविवार को ही भराड़ीसैंड पहुंच चुके हैं। अभिभाषण के बाद, अपराह्न तीन बजे विस अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी उसे पढèकर सुनाएगी। विभिन्न संगठनों तथा विपक्षी कांग्रेस द्बारा विस घेराव की घोषणा के कारण भराड़ीसैंड से लगभग चार किलोमीटर पहले दिवाली खाल नामक ग्राम पर प्रदर्शनकारियों को रोकने हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.