- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और इसके पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को यानी के आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद के प्रत्येक सत्र की शुरुआत से पहले होने वाली इस पारंपरिक बैठक में संसद के दोनों सदनों में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाता है।
बता दें की केंद्र सरकार एक फरवरी को अपना बजट भी पेश करेगी। ये बजट सरकार अंतरिम बजट होगा और उसका कारण यह है की इस साल देश में लोकसभा चुनाव भी है। वहीं बजट से पहले सरकार की तरफ से आज होने वाली इस बैठक में सत्र का एजेंडा विपक्ष के साथ साझा किया जाएगा।
इसके अलावा सदन में सुचारु कामकाज के लिए विपक्ष से सहयोग का अनुरोध किया जाता है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को होने वाली इस बैठक के लिए सभी दलों के सदनों के नेताओं को आमंत्रित किया है। इस वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों से ठीक पहले बजट सत्र मौजूदा लोकसभा का आखिरी संसद सत्र होगा।
pc- moneycontrol.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।