- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस बार संसद का बजट सत्र बड़ा ही हंगामेदार रहा और उसका कारण यह रहा की पूरे सत्र में ही काम नहीं हो सका। इस बार का बजट सत्र राहुल गांधी और अडाणी मुद्दे की भेंट चढ़ गया। संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन गुरुवार दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
आखिरी दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में कोई काम नहीं हो सका और कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। राहुल गांधी की अयोग्यता का विरोध करने के लिए कई विपक्षी सदस्य काले कपड़े पहनकर लोकसभा आए थे। वहीं बीजेपी के ज्यादातर सांसदों ने भगवा पट्टा पहना था।
बजट सत्र के अंतिमत दिन सत्ता पक्ष ब्रिटेन में राहुल गांधी की ओर से लोकतंत्र पर दिए गए बयान को लेकर माफी की मांग पर अड़े रहे तो विपक्ष भी अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग पर अड़ा रहा। दोनों मुद्दों पर हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।