- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया गया जाएगा। इस बजट से देशवासियों को बड़ी उम्मीदें हैं।
वहीं बजट पेश होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमारी की पार्टी जेडीयू ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग फिर से उठी है। केंद्रीय बजट में बिहार की उम्मीदों को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि हम लोग बजट को लेकर आशान्वित है। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि विशेष राज्य का दर्जा पैकेज की तरह ही रहता है। अशोक चौधरी ने बोल दिया कि हम लोग विशेष पैकेज या विशेष राज्य के दर्जे की मांग जरूर करेंगे। उन्होंने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अगर नहीं मिला तो हमें कम से कम विशेष पैकेज मिलना चाहिए।
PC: aajtak
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें