- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान को लेकर संसद में आज भी विपक्ष द्वारा हंगामा किया गया। संसद में आज धक्का-मुक्की से माहौल गरमा गया है।
इस दौरान सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को चोट भी लगी। बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया। इस पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। खबरों के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि हम लोगों को अंदर जाने से रोका गया और वहां धक्का-मुक्की की गई।
खबरों के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने खुद पर लगे आरोप को लेकर कहा कि हम लोग मकर द्वार से संसद के अंदर जा रहे थे। यहां पर भारतीय जनता पार्टी के लोग खड़े थे और अंदर जाने से रोक रहे थे। इस दौरान धक्का मुक्की होने लगी और लोग गिर गए। राहुल गांधी ने भाजपा पर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप भी लगाया है।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें