पॉक्सो मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं भाजपा नेता BS Yeddyurappa, ये कारण आया सामने

Hanuman | Thursday, 13 Jun 2024 02:55:34 PM
BJP leader BS Yeddyurappa may be arrested in POCSO case, this reason has come to light

इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अब पॉक्सो मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं।  कर्नाटक में यौन उत्पीडऩ के सनसनीखेज आरोपों के परिप्रेक्ष्य में बीएस येदियुरप्पा को सीआईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने तथा गैर-जमानती वारंट की मांग किए जाने से यौन अपराध बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) मामले में उनकी  गिरफ्तारी हो सकती है। 

खबरों के अनुसार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अब इस मामले को खारिज करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।  उन्होंने जांच के दौरान अधिकारियों के साथ लगातार सहयोग करने की बात कह कर ये कदम उठाया है। 

आपको बता दें कि एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा पर अपनी बेटी का यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। कथित पीडि़ता की हाल ही में मौत हो चुकी है। इस कारण मामले में और अधिक जटिलताएं सामने आ गई हैं। 

PC : businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.