- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में भाजपा का आगाज पीएम मोदी ने दो दिन पूर्व वाराणसी से कर दिया है। अब पार्टी के सामने 2024 के आम चुनाव है और इन चुनावों में पार्टी को कैसे जीत दिलाई जाए ये मोदी,शाही और नड्डा पर जिम्मेदारी है। ऐसे में लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना नारा तैयार कर लिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी ने अगले साल होने वाले चुनाव के लिए ‘सपने नहीं हकीतत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं’ का नारा बनाया है। बीजेपी ने ये नारा ऐसे समय पर चुना है जब पार्टी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में चल रही है।
बता दें की शुक्रवार से शुरू हुई ये बैठक आज समाप्त होनी है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता हिस्सा ले रहे है। बता दें की इससे पूर्व भी बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार दो बार अपने दम पर आम चुनाव में बहुमत हासिल किया है। साल 2014 में पार्टी ने अच्छे दिन आने वाले हैं का नारा दिया था. वहीं 2019 में बीजेपी ने नारा दिया कि फिर एक बार मोदी सरकार।
pc- equitypandit.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।