- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस बार साल के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और इन चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में आ चुकी हैं। इन राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को इनमें से 4 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है और उनके आदेश भी जारी हो गए है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही इन नेताओं के साथ में भाजपा ने सह प्रभारी भी नियुक्त किए है।
खबरों के अनुसार अश्वनी वैष्णव को मध्य प्रदेश, सुनील बंसल को तेलंगाना, मनसुख मंडाविया को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नीतिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले बीजेपी ने 4 जुलाई को चार राज्यों में अपने अध्यक्ष भी बदले थे।
pc- moneycontrol