BJP: इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद भाजपा ने साधा निशाना, कहा- इनके पास कोई विजन नहीं

Shivkishore | Saturday, 02 Sep 2023 08:11:16 AM
BJP: After the meeting of India Alliance, BJP targeted, said- they have no vision

इंटरनेट डेस्क। विपक्षी गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय बैठक के समाप्त हो जाने के बाद भाजपा ने निशाना साधा है। इस बैठक में विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला था। इसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि इनके पास कोई विजन नहीं है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा की विपक्षी कहते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिनायकवादी हैं, लेकिन विपक्षी नेताओं ने पत्रकारों के सवाल के जवाब नहीं दिए।

इंडिया के प्रस्ताव पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इनकी राजनीति लेन-देने पर आधारित है। लालू प्रसाद यादव ने तो पराकाष्टा कर दी, वो चारा घोटाले पर बेल पर बाहर हैं, 2जी और कॉमनवेल्थ में भी लेन-देन हुआ। उन्होंने दावा किया कि इनकी तीसरी बैठक का नतीजा ये है कि इन्होंने राजनीतिक तौर पर लेन-देन को स्वीकार कर लिया। 

वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव पीएम मोदी के बारे में कैसी-कैसी बात करते हैं। विपक्षी दल भारत में विकल्प की तलाश करने निकले हैं और इनकी एक ही सोच है कि केवल और केवल पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देना है। 

pc- samachar4media.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.