BJP: कर्नाटक में हार के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा बदलेगी अपनी रणनीति

Shivkishore | Tuesday, 16 May 2023 08:26:29 AM
BJP: After defeat in Karnataka, BJP will change its strategy in Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना पूरा जोर लगा दिया लेकिन भाजपा को इस राज्य में जीत नहीं मिल सकी। भाजपा के बड़े से बड़े नेता मैदान में उतरे, रणनीति बनाई लेकिन सारी धरी की धरी रह गई। अब इस हार का असर भाजपा पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा में दिखाई देगा।

लेकिन अब चर्चा है की इन चुनावों में भाजपा अपनी चुनावी रणनीति में कई बदलाव करेगी। पार्टी सूत्रों की माने तो इन विधानसभा चुनाव में प्रदेश के नेताओं के साथ पीएम मोदी ही सबसे बड़े पार्टी का चेहरा होंगे। किसी अन्य नेता के नाम पर इन राज्यों में चुनाव नहीं लड़ा जाएगा। 

इस साल वैसे तीन राज्यों में चुनाव है और भाजपा के लिए ये तीनों राज्य महत्वपूर्ण है। ऐसे में इन तीनों राज्यों के बड़े नेताओं के साथ में पार्टी आलाकमान कोई ना कोई रणनीति तय करेगा। इन राज्यों में प्रमुख तौर पर राजस्थान में वुसंधरा राजे, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह और छत्तीसगढ में रमन सिंह राज्यों की रणनीति तय करेंगे।

pc- jagran.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.