- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेन्द मोदी ने अपने कई फैसलों से देश की जनता का दिल जीता है।
जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको पीएम मोदी की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप उनकी संपत्ति के बारे में जानकर चौंक जाएंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करते समय अपने एफिडेविट में दी थी। इसके तहत पीएम मोदी के पास केवल 3.2 करोड़ की संपत्ति है। उनकी चल संपत्ति 28 लाख के करीब है। पीएम मोदी की उनकी संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत का इजाफा हुआ था।
नहीं है पास में खुद की कार
पीएम मोदी के दाखिल एफिडेविट के अनुसार, उनकी ज्यादातर चल संपत्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.27 करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप जमा है। आप ये बात जानकर चौंक जाएंगे कि पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार। एफिडेविट के अनुसार, पीएम मोदी की आय का प्राइमरी सोर्स उनका सरकारी वेतन और उनकी बचत पर मिला रहा ब्याज है।
तीसरी बार पीएम बने हैं नरेन्द्र मोदी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद इसी साल नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के पीएम बने हैं। हालांकि इस चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी खुद के दम पर बहुमत हासिल नहीं कर सकी है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें