- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार सरकार को पटना हाईकोर्ट को से एक बड़ा झटका लगा है और उसका कारण यह है की बिहार में चल रही जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। 3 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी। इस दौरान कोई डेटा बाहर नहीं आएगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस रोक के बाद के एक बड़ा झटका लगा है। जातीय जनगणना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने यह फैसला यिह फैसला लिया है। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। जानकारी के लिए आपकों बता दें कि बिहार में इस समय जाति आधारित गणना का दूसरा और आखिर चरण चल रह है।
वैसे आपकों बता दें की यह जातिगत जनगणना जब से शुरू हुई है तब से अब तक लगातार कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है। पहले किन्नर समाज के लोगों के द्वारा विरोध किया गया और अलग से कोड देने की मांग की गई। उसके बाद निषाद समाज, वहीं अब साधु समाज इसकी मांग कर रहा है।
pc- abp news