- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार की राजनीति में एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला है और माने तो बिहार ही नहीं बल्कि पूरे नेशनल लेवल के लिए ये एक बड़ी खबर है। जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार पार्टियां छोड़ दूसरे दलों के साथ सरकार बना लेते है वहीं अबकी बार उनके ही खास आदमी ने उनकों और उनकी पार्टी को छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार जेडीयू संसदीय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जदयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है। दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उपेंद्र कुशवाह नाराज चल रहे थे। उपेंद्र कुशवाहा ने इसके बाद ही यह बड़ा फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नयी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी रखा है। उपेंद्र कुशवाहा ने बताया की दो दिनों से पटना में कार्यकर्ताओं के साथ चल रही बैठक के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।