Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने दी जानकारी

Shivkishore | Friday, 09 Feb 2024 02:11:16 PM
Bharat Ratna: Chaudhary Charan Singh, Narasimha Rao and Swaminathan will get Bharat Ratna, PM Modi gave information

इंटरनेट डेस्क। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, आर्थिक सुधारों के जनक पीवी नरसिम्हा राव और मशहूर कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा हुई है। पहले की तरह ही आज भी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर के ये जानकारी लोगों को दी है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की घोषणा की थी।

उस दिन भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी और आज भी वैसा ही किया है। लिखा कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।

पीएम ने आगे लिखा उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। पीएम मोदी ने नरसिम्हा राव के बारे में सम्मान की घोषणा के साथ लिखा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधान मंत्री पीवी नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। 

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.