- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस लोकसभा चुनावों से पहले एक बार फिर से भारत जोड़ो यात्रा की तरह की अब पार्ट यानी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने जा रही है। तैयारी लगभग पूरी है, रूट तय हो चुके है और तारीख 14 जनवरी फिक्स हो चुकी है। लेकिन इंतजार है तो बस सरकार की परमिशन का। ऐसे में सरकार परमिशन देगी या नहीं ये इस एक सप्ताह में तय हो जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत के लिए मणिपुर सरकार से मैदान की अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है जिसके लिए पार्टी ने एक सप्ताह पहले आवेदन कर दिया था। लेकिन अभी तक मणिपुर सरकार ने अनुमति नहीं दी है।
इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यात्रा को 14 जनवरी को हरी झंडी दिखाई जाएगी और राज्य में भाजपा नीत सरकार को इसके लिए मैदान की अनुमति दे देनी चाहिए। वेणुगोपाल ने कहा कि यात्रा युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के न्याय के लिए है।
pc- ndtv.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।