- SHARE
-
इंटरनेट डेेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय असम में है ओर उनकी यात्रा में एक दिन पूर्व ही उनके घेराव की खबरे थी, साथ ही उनकी बस के आगे भी लोगों ने आके नारे लगाए थे। इसके एक दिन बाद ही अब एक और खबर है और वो ये की असम में राहुल गांधी को मंदिरन में नहीं जाने दिया गया।
मीडिया रिपोसर्ट की माने तो दरअसल राहुल गांधी का सोमवार को नगांव ज़िले के बटाद्रवा स्थित श्री श्री शंकर देव सत्र (मठ) मंदिर जाने का कार्यक्रम था लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें करीब 17 किलोमीटर पहले ही हैबोरगांव में रोक लिया। असमिया समाज में प्रतिष्ठित वैष्णव संत श्रीमंत शंकर देव की जन्म स्थली बटाद्रवा सत्र मंदिर में जाने से रोकने से नाराज़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हैबरगांव में ही धरने पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार जब उन्हें रोका गया तो राहुल गांधी गाड़ी से उतर कर पुलिसकर्मियों से रोकने की वजह पूछते देखे गए। वहीं धरने पर बैठने से पहले राहुल गांधी ने अधिकारियों की आलोचना करते हुए मीडिया के समक्ष कहा, “ऐसा लगता है जैसे आज केवल एक व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है।
pc-navbharat
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।