- SHARE
-
जयपुर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब राजस्थान को छह सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के 28 हजार 602 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश को स्वीकृति दी गई है।
PC: aajtak
इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्र सरकार की ओर से 12 नई परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जिसमें प्रदेश के जोधपुर-पाली भी शामिल है।
PC: dipr.rajasthan
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्णय से हमारे जोधपुर-पाली क्षेत्र का औद्योगिक परिदृश्य बदलेगा। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक उत्थान भी हो सकेगा। यह निर्णय विकसित भारत-विकसित राजस्थान के लक्ष्य को गति देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
केन्द्र सरकार ने दी 12 नई परियोजनाओं को स्वीकृति
आपको बता दें कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को देश में औद्योगिक नोड्स और शहरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार करने के लिए 12 नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। इस नेटवर्क से आर्थिक विकास की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि कहा कि आज प्रधानमंत्री जनधन योजना के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच से यह योजना देश में एक क्रांति बनकर उभरी है।
PC: livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें