- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और उसके साथ ही अब अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारिया भी जोर पकड़ने लगी हैै। बता दें की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय हो चुका है। ऐसे में यूपी सरकार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव हर जिले में मनाएगी। इसके लिए 14 जनवरी से हर जिले के चिह्नित मंदिरों में रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो होली तक राम उत्सव जारी रहेगा, जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। इसके लिए पैसा हर जिले में बनी पर्यटन और संस्कृति परिषद देगी, यूपी सरकार के अनुपूरक बजट में इसके लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो श्रीराम ट्रस्ट ने लोगों से आह्वान किया था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हर मंदिर में उत्सव मनाएं। पर अब योगी सरकार ने हर जिले के चिह्नित मंदिरों में मकर संक्रांति से अनवरत उत्सव मनाने का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए योगी सरकार पैसा देगी।
pc- uttamhindu.com