- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जिसका इंतजार था वो घड़ी अब धीरे धीरे नजदीक आती जा रही है और उसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के पहले चरण का काम दिसंबर अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी 2024 को होगी।
खबरे ये भी है की 20 से 24 जनवरी के बीच किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे जुड़े समारोह में शामिल होंगे। खबरें यह भी है मंदिर में हर साल रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें श्रीराम की मूर्ति पर पड़ें, ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है।
मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में लगभग 10 हजार अति विशिष्ट आमंत्रित सदस्य होंगे। इनमें राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े साधु- संत समाज के लोग और देश, विदेश और खास तौर पर उत्तर प्रदेश के जाने माने लोग शामिल होंगे।
pc- nationone.tv