- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। इसके लिए डेट फाइनल हो चुकी है और पीएम मोदी को आमंत्रण भी मिल चुका है। इसमें शामिल होने के लिए पीएम की और से स्वीकृति भी दे दी गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया था।
वहीं पीएम मोदी को निमंत्रण दिए जाने के बाद कार्यक्रम को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि निमंत्रण सबको दिया जाना चाहिए। क्या ईश्वर अब एक पार्टी तक ही सीमित हैं। इसी मसले पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत का कहना है कि प्रधानमंत्री को न्योता देने की जरूरत नहीं थी। वे खुद ही वहां जाते, क्योंकि ये सब चुनाव की तैयारी के हिसाब से किया जा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने बताया था कि अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। उत्सव कार्यक्रम 10 दिन चलेगा।
pc- gnttv.com