Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, कार्यक्रम हुआ तय, पीएम मोदी को मिला आमंत्रण

Shivkishore | Thursday, 26 Oct 2023 08:16:14 AM
Ayodhya Ram Mainder: Ramlala's life consecration on 22 January, program fixed, PM Modi received invitation

इंटरनेट डेस्क। जीस बात का सालों से इंतजार था वो अब समाप्त होने को है, जी हां अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख तय हो गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख 22 जनवरी को तय हुई है और इसी दिन रामलला नये बने राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। 

बता दें की इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी। उन्हाेंने प्रधानमंत्री को इसका निमंत्रण भी सौंप दिया है। महासचिव चंपत राय ने बुधवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, ट्रस्ट के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

बताया जा रहा है की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए  पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सहमति दे दी है। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हो गई है।

pc- amar ujala


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.