- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किस दल का सरकार बनेगी, इसका फैसला आज हो जाएगा। इन दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आएगा। इसके लिए दोनों जगह cसुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों ही राज्यों में 90-90 विधानसभा सीटों के लिए लोगों ने मतदान किया है।
जम्मू कश्मीर में तीन फेज और हरियाणा में केवल एक चरण में ही मतदान हुआ है। ये देखने वाली बात होगी कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन होता है या एक फिर से भाजपा को ही सत्ता का सुख मिलेगा, इस राज्य में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार थी। वहीं जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव करवाए गए हैं। खबरों के अनुसार, हरियाणा के 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना के पहले चरण में सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके आधे घंटे के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की गिनती की जाएगी।
हरियाणा में 1031 उम्मीदवार की किस्मत लगी हुई है दांव पर
आपको बता दें कि हरियाणा की 90 सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इसमें 930 पुरुष और 101 महिलाओं ने चुनाव लड़ा है। यहां पर 5 अक्टूबर को 66.96 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किाय था। इस राज्य में बीजेपी-कांग्रेस ने 89-89 सीटों पर चुनाव लड़ा है। कांग्रेस ने माकपा और बीजेपी ने गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी के लिए एक-एक सीट छोड़ी है।
PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें