Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की 230 तो छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर हो रही वोटिंग, कई उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

Shivkishore | Friday, 17 Nov 2023 09:55:23 AM
Assembly Elections 2023: Voting is taking place on 230 seats in Madhya Pradesh and 70 seats in Chhattisgarh, the fate of many candidates will be captured in EVMs.

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज मतदान हो रहा है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर सुबह से वोटिंग शुरू हो गई है। बता दें की एमपी में आज एक ही चरण में चुनाव पूरा होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण में मतदान पूरा होगा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं और दोनों राज्यों में मतदान चल रहा है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 22 जिलों की कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।  इसके लिए मैदान में 958 उम्मीदवार हैं। वहीं मध्य प्रदेश में मतदान की बात करें तो कुल 230 विधानसभा सीटों में सामान्य 148, एससी 35 और एसटी 47 सीटें है। मतदाओं की संख्या 5,60,58,521 है।

PC- naidunia



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.