- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है। बता दें की भाजपा इस साल मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनावों से पहले यात्राएं शुरू कर रही है। एमपी में बीजेपी पांच अलग-अलग इलाकों से पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकालेगी तो वहीं राजस्थान में चारो दिशाओं से चार परिवर्तन यात्राएं निकालने जा रही है।
बीजेपी ने दोनों ही राज्यों में कुल नौ यात्राओं को लेकर ये जानकारी दे दी है कि कब कहां से यात्रा शुरू होगी और कौन हरी झंडी दिखाएगा। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में विंध्य, महाकौशल, मालवा के इंदौर और उज्जैन डिवीजन के साथ ही ग्वालियर चंबल में भी बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी।
बता दें की मध्य प्रदेश में बीजेपी की पहली जन आशीर्वाद यात्रा को गृह मंत्री अमित शाह 3 सितंबर को चित्रकूट से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उसी दिन यानी 3 सितंबर को ही खंडवा से एक और जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी। इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाएंगे।
PC- Bhaskar