- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। उसके साथ ही आज से पांचों राज्यों में आचार संहिता लग गई है। बता दें की पांचों राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ शामिल है।
इन राज्योें में मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतमदान होगा तो वहीं 23 नवंबर को राजस्थान में वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होगी।
इसके साथ ही आपको बता दें की चार राज्यों में चुनाव एक चरण में होगा जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना शामिल है। वहीं छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होगा। सबसे बड़ी बात यह है की पांचों राज्यों में चुनावों के बाद 3 दिसंबर को सभी राज्यों की मतगणना होगी।
pc-tribuneindia.com,abp news