- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने है। ऐसे में एक राज्य में चुनाव परिणाम की तारीख बदल गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मिजोरम विधानसभा चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि रविवार 3 दिसंबर की जगह सोमवार 4 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने बताया, मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है। इस वजह से तारीख में बदलाव किया गया है, तारीख बदलने को लेकर हमसे कई लोगों ने कहा था।
बता दें की मिजोरम की 40 सीटों के लिए वोटिंग सात नवंबर को हुई थी। इससे पहले मिजोरम में हुए इलेक्शन का रिजल्ट भी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के दिन 3 दिसंबर को आना था, लेकिन अब चुनाव परिणाम एक दिन बाद आएगा।
pc- tv9