- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिसंबर तक पांच राज्यों में इस बार विधानसभा के चुनाव कराने की सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। इस तैयारी के बीच ही भजपा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई। चुनावी तैयारियों को लेकर हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के बाकी नेता मौजूद रहे।
वैसे मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा हुई। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बैठक में शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक बैठक में बीजेपी ने विधानसभा सीटों को 4 श्रेणियों में बांटा है। इनमें जीती हुई सीटों और हार मिलने वाली सीटों पर मंथन हुआ।
वहीं खबरों की माने तो अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं तक कैसे पहुंचा जाए, इस पर भी चर्चा की गई है। बैठक में राज्य के नागरिकों को यह बताने के नए तरीकों पर भी चर्चा हुई कि केंद्र सरकार ने राज्य के विकास के लिए पिछले वर्षों में क्या किया है।
pc- aaj tak