- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साल 2023 की शुरूआत ही भाजपा के लिए अच्छी हुई है, इसके साथ ही भाजपा के लिए रंगों का त्योहार भी खुशियां लेकर आया है। चुनावी लिहाज से बीजेपी के लिए शुभ समाचार ये है की भाजपा ने पूर्वोत्तर के चुनावों में कांग्रसे का सफाया कर दिया है और त्रिपुरा में भाजपा ने अपने दम पर बहुमत हांसिल किया है।
वहीं मेघालय और नगालैंड में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। इस समय त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के अलावा असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की सरकार है।
तीनों राज्यों के नतीजों की बात करें तो त्रिपुरा में बीजेपी को 33, लेफ्ट-कांग्रेस को 14, टीएमपी को 13 सीटें मिली हैं। नगालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन को 37 सीटें मिली हैं। एनपीएफ को मात्र 2 सीटें मिली हैं। अन्य के खाते में 21 सीटें गई हैं। मेघालय की बात करें तो यहां पर त्रिशंकु विधानसभा बनी है। एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उसके खाते में 26 सीटें गई हैं, वहीं बीजेपी 3 सीट जीतने में कामयाब रही है। कांग्रेस को पांच सीटों मिली है।