- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के बाद सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का नतीजा आज आएगा। इसके लिए मतगणना जारी है। खबरों के अनुसार, रुझानों में कांग्रेस पार्टी की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन ने बढ़त बना रखी है।
वहीं इस चुनाव में लोकसभा में गठबंधन के दम पर सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही खराब नजर आ रहा है। ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में तो भाजपा अपनी भी सीट पर चुनाव हारती नजर आ रही है। खबरों के अनुसार, 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5, टीएमसी 4 और भाजपा, डीएमके, आप और जेडीयू एक-एक सीट पर आगे चल रही है।
हिमाचल प्रदेश की देहरा, नालागढ़, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर और मध्य प्रदेश की अवारवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है। वहीं पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीटों पर सत्ताधारी टीएमसी की बढ़त है। है। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर भाजपा, पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर आप, बिहार की रूपौली सीट पर जेडीयू और तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके आगे चल रही है।
PC: mid-day
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें