- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा मामला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज करने के बाद मेजबान पाकिस्तान के पास एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से हटने का ही रास्ता बचा है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के अनुसार पाकिस्तान को एशिया कप के तीन या चार मुकाबले स्वदेश में कराने थे, जबकि भारत के मुकाबले न्यूट्रलद वेन्यू पर खेले जा सकते थे। इसका कारण यह था की भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं करना चाहता है।
हालांकि अब जो खबरें चल रही है वो यह है की श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी ने टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड का समर्थन किया है। ऐसे में अब पाकिस्तान एशिया कप से हट सकता है या फिर एशिया कप की मेजबानी को काई और देश कर सकता है।
pc-sportsdanka.com, newsclick.in, zee news