- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल के माध्यम से पंजाब और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।
अशोक गहलोत ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 38 दिन से जारी है, परन्तु ना तो पंजाब सरकार और ना ही केन्द्र सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कड़ी टिप्पणियों के बावजूद उनके अनशन को समाप्त करवाने के लिए कोई प्रभावशाली तरीके से प्रयास नहीं किया जा रहा है।
जगजीत डल्लेवाल किसान आंदोलनों के उन चेहरों में हैं जो गैर-राजनीतिक हैं और किसानों के हित में लड़ाई लड़ रहे हैं। जगजीत सिंह डल्लेवाल की वाजिब मांग है कि किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को केन्द्र सरकार मिलने बुलाए तब वो इलाज लेना शुरू करवाएंगे। भारत सरकार को अविलंब उनकी मांग मान लेनी चाहिए जिससे जल्द से जल्द उन्हें मेडिकल सहायता दी जा सके।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें