कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल आरोपी को जमानत मिलने पर Ashok Gehlot ने दिया बड़ा बयान, कहा-मोदी और शाह ने चुनावी प्रचार में...

Hanuman | Friday, 06 Sep 2024 09:09:32 AM
Ashok Gehlot made a big statement on the accused involved in Kanhaiyalal murder case getting bail

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल रहे एक आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिलने को लेकर प्रदेश की पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का चुनावी लाभ लेने के लिए राजनीतिक इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। 

अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को ट्वीट किया कि आज कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल रहे एक आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का भाजपा ने चुनावी लाभ लेने के लिए राजनीतिक इस्तेमाल किया परन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार की एनआईए ने दोषियों को सजा देने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। 28 जून 2022 को हुए इस घटनाक्रम की रात को ही एनआईए ने ये केस ले लिया पर करीब ढाई साल बीतने के बाद दोषियों को सजा नहीं दी जा सकी। राज्य की भाजपा सरकार ने भी जल्दी सजा के लिए कोई दबाव नहीं बनाया। 

पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर बोल दी ये बात
अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी प्रचार में इस घटना का खूब इस्तेमाल किया और भाजपा ने पीडि़त परिवार को दिए गए मुआवजे की राशि 50 लाख रुपए को 5 लाख रुपए बताकर झूठ फैलाया और राजनीतिक लाभ लिया।

जनता ये नहीं भूली है कि इस हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी भाजपा के कार्यकर्ता थे
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता और पीडि़त परिवार पूछ रहे हैं कि भाजपा इस घटना का केवल राजनीतिक फायदा ही लेगी या न्याय दिलाने का भी प्रयास करेगी। जनता ये नहीं भूली है कि इस हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी भाजपा के कार्यकर्ता थे और भाजपा नेता उनकी सिफारिश के लिए थाने में फोन किया करते थे।

PC: freepressjournal
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.