- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। यहां की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं परिणाम आठ फरवरी को घोषित किया जाएगा। चुनाव से पहले पार्टियों की कई घोषणाएं की जा रही हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनने पर लोगों को 25 लाख रुपए तक की मुक्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने का वादा किया है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्यालय में आयोजित समारोह में जीवन रक्षा योजना को लॉन्च किया है। कांग्रेस की ओर से जीवन रक्षा योजना के माध्यम से सरकार बनने पर दिल्ली वासियों को 25 लाख तक मुक्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने का वादा किया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर इस योजना को दिल्ली के निजी अस्पतालों में भी लागू किया जाएगा।
इलाज की राशि का दिल्ली सरकार की ओर से भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमने राजस्थान में लोगों को 25 लाख रुपए तक के इलाज के इलाज का सुविधा मुहैया कराई है।
PC: freepressjournal
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें