Asaduddin Owaisi: ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती, वायनाड छोड़ हैदराबाद से लड़े चुनाव

Shivkishore | Monday, 25 Sep 2023 11:42:47 AM
Asaduddin Owaisi: Owaisi's open challenge to Rahul Gandhi, left Wayanad and contested elections from Hyderabad.

इंटरनेट डेस्क। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को खुली चुनौती दे डाली है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा की वो वायनाड सीट को छोड़ मैंरे खिलाफ हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़े। हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- वायनाड छोड़िए और शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए।

इस मौके पर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है। यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी। जमीन पर आइए, मुकाबला करिए, मैं तैयार हूं। दो-दो हाथ करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 16-17 सितंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान राहुल ने ओवैसी पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था। ओवैसी ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- संसद में भाजपा का एक सांसद एक मुस्लिम सांसद को गाली देता है। लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था। उनकी जुबान खराब थी, वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी।

pc- amar ujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.