Arvind Kejriwal: शराब घोटाला केस में अब दिल्ली सीएम केजरीवाल को ईडी ने किया समन जारी, 2 नवंबर को होगी पूछताछ

Shivkishore | Tuesday, 31 Oct 2023 09:15:27 AM
Arvind Kejriwal: Now ED issues summons to Delhi CM Kejriwal in liquor scam case, questioning will be held on November 2

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली शराब घोटाला केस आप के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। इस केस में अब तक ईडी ने आप के दो बड़े नेताओं को जेल के अंदर बिठा दिया है। जिसमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल है। इसकेे साथ ही अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी ईडी ने समन जारी कर दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो संजय सिंह के बाद अब अरविंद केजरीवाल का भी नाम जुड़ता दिख रहा है। दिल्ली आबकारी नीति केस की जांच की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है और अब ईडी ने समन जारी कर दिया है। आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 2 नवंबर को केजरीवाल को तलब किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए यानी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत समन जारी किया गया है और सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करेगी। 

pc- ndtv.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.