- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में आज महौल थोड़ा गर्म है और उसका कारण यह है की आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ करेगा। बता दें की अब तक इस मामले में आप के दो नेता जेल की सजा भोग रहे है।
इन दोनों नेताओं में आप के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अब राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल है। अब इस मामले में ईडी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को पूछताछ के लिए आज तलब किया है। केजरीवाल को आज दिन में 11 बजे ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी की चर्चाओं से दिल्ली की सियासत गर्मा गई है।
सियासी चर्चाओं में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं कि इससे दिल्ली की आप सरकार पर कोई खतरा होगा। वहींे दावे के साथ आप नेता पूरे घटनाक्रम को साजिश करार दे रहे हैं।
pc- aaj tak