- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में आप के लिए मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह बने रहे है की मनीष सिसोदिया के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल से भी सीबीआई ने शराब निती में घोटाले को लेकर रविवार को आठ घंटे तक पूछताछ की है। बताया जा रहा है की उनसे शराब नीति से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए।
वहीं पूरे दिन आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया। देर शाम अरविंद केजरीवाल सीबीआई हेडक्वार्टर से बाहर निकले और पूछताछ को लेकर मीडिया से चर्चा की और मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया।
अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी मौजूद रहे। उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों की तारीफ की। केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों ने काफी अच्छे माहौल में और पूरी इज्जत के साथ सवाल पूछे। केजरीवाल ने कहा कि पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला फर्जी है, झूठ है और गंदी राजनीति से प्रेरित है।