- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के गृहमंत्री अमित शाह अभी अरूणाचल के दौरे पर है और उन्होंने वहां दौरे के दौरान चीन को आड़े हाथ लिया है आपकों बता दें की चीन ने हाल ही में अरूणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदल दिए थे। जिसके बाद अमित शाह ने यहा का दौरा किया है। वहीं शाह के दौरे के बाद चीन तिलमिला गया है।
अमित शाह ने यहा बात करते हुए कहा की भारत की सुई की नोक के बराबर भी ज़मीन पर अतिक्रमण नहीं किया जा सकता है। गृहमंत्री ने कहा, ‘अब कोई भी हमारी सीमा में आंख उठाकर देख नहीं सकता ओर आज हम गर्व के साथ कहते है वो जमाने चले गए जब कोई भारत की सीमा पर अतिक्रमण कर सकता था। अब कोई भी सुई की नोक जितनी जमीन का अतिक्रमण नहीं कर सकता।
इधर गृहमंत्री अमित शाह के अरुणाचल दौरे से चीन तिलमिला गया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा की अरुणाचल प्रदेश चीन का क्षेत्र है। उन्होंने कहा, इस क्षेत्र में भारतीय अधिकारियों की गतिविधियों से चीन की संप्रभुता का उल्लंघन होता है।