- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर राज्य में अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाने संबंधी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। इस फैसलेे के मद्देनजर पूरी घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर सेना और पुलिस को तैनात कर दिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसके साथ हीर पूरी घाटी में सुरक्षा बलों के काफिले की रवानगी पर रोक लगा दी गई है। साथ ही वीआईपी की सुरक्षा में लगे काफिले पर भी रोक लगा दी गई है। घाटी में कुछ शरारती तत्वों को पाबंद किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का रोका जा सकें।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईजी कश्मीर की ओर से सेना के साथ ही बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी तथा अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारियों व सभी पुलिस प्रमुखों को जम्मू-श्रीनगर हाईवे तथा अन्य हाईवे पर कोई भी काफिला नहीं निकलने को कहा है।
pc- aaj tak