Train Accident: फिर से हुआ बड़ा रेल हादसा, अब तमिलनाडु में ट्रेन ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, 19 लोग घायल

Hanuman | Saturday, 12 Oct 2024 08:45:54 AM
Another major rail accident, now a train collided with a goods train in Tamil Nadu, 19 people injured

इंटरनेट डेस्क। देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है। अब यहां के तमिलनाडु के कवरापेट्टई के पास मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के एक खड़ी मालगाड़ी के टक्कर मारने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे के कारण 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण 19 यात्री घायल हो गए हैं। ये ट्रेन हादसा शुक्रवार रात करीब 20.30 बजे हुआ है। 

खबरों के अनुसार, मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस सिग्नल के अनुसार मेन लाइन में जाने के स्थान पर लूप लाइन में 75 किमी प्रति घ्ंटा के रफ्तार से प्रवेश कर गई और लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इससे  2-13 डिब्बे पटरी से उतरे गए। 

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक मंत्री और एक वरिष्ठ अधिकारी को राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए नियुक्त किया है। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ट्रेन हादसे को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने हादसे में घायल लोगों के स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। 

PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.