- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंदीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज कल बिहार और यूपी के दौरे पर है। यह दौरा वैसे देखा जाए तो 2024 की तैयारियों को लेकर है। वहीं अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने राहुल गांधी की अयोग्यता मामले पर संसद के बजट सत्र में गतिरोध को लेकर कांग्रेस पार्टी को घेरा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा की इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बजट सत्र में बगैर चर्चा संसद समाप्त हुई हो।
मंत्री शाह ने कहा, कल ही संसद समाप्त हुई। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। राहुल गंधी इस सजा को चुनौती दें। गृह मंत्री शाह ने गांधी परिवार पर तीखा प्रहार किया। ये कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में नहीं, बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं।