- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में पिछले साल नई सरकार के गठन के बाद से ही एक अलग तरह की चर्चा हैं और वो यह की सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। कभी फडणवीस शिंदे गुट के विधायकों की सिक्योरिटी लेवल कम कर देते हैं और कभी शिंदे महाराष्ट्र सरकार की जरूर बैठकों से गायब हो जाते हैं। हाल ही में सीएम फडणवीस ने शिंदे सरकार के दौरान लिए गए कई फैसलों को भी पलटा है। यानी साफ है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे की शिवसेना के बीच गठबंधन पटरी पर नहीं है।
शाह ने दिया ऑफर
इस खींचतान के बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के मुखपत्र सामना में बड़े हैरानी भरे दावे सामने आए हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सामना में लिखा गया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने एकनाथ शिंदे को बीजेपी में शिवसेना का विलय करने का ऑफर दिया है। यह ऑफर शिंदे द्वारा बार-बार सीएम पद मांगने के चलते दिया गया है।
सुबह 4 बजे पुणे की होटल में मीटिंग!
खबरों की माने तो सामना में दावा किया गया है कि पुणे की कोरेगांव स्थित वेस्टर्न होटल में सुबह 4 बजे एकनाथ शिंदे और अमित शाह की मुलाकात हुई। इसमें फडणवीस की ढेरों शिकायतों के बाद शिंद ने अमित शाह से अपना मुख्यमंत्री पद वापस मांगा लेकिन इसके बदले अमित शाह ने उन्हें शिवसेना का विलय बीजेपी में करने को कहा। दोनों नेताओं के बीच क्या-क्या बातचीत हुई, इसका पूरा विवरण सामना में दिया गया है। इसमें यह भी लिखा गया है कि कैसे एकनाथ शिंदे बार-बार बीजेपी हाईकमान के सामने नाक रगड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।
pc- bhasakar