- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अब एक बड़ा दांव खेला है। नामांकन के आखिरी दिन पार्टी ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार ही नहीं उतारे हैं।
यहां पर पहली बार बिना किसी सहयोगी दल के चुनाव मैदान में उतरी भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में केवल 62 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने जम्मू की सभी 43 सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि 47 सीटों वाली कश्मीर घाटी में केवल 19 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
पार्टी की ओर से इनके अलावा किस भी सीट पर उम्मीदवार उतारने से पहले ही मना किया जा चुका था। पार्टी सूत्र की मानें तो इसे पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा नेता राम माधव की चुनावी रणनीति माना जा रहा है। हालांकि कश्मीर घाटी में 28 सीटें छोडऩे के पैसे से पार्टी के पुराने समर्थक नाराज हो गए हैं।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें