- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज आयोजित सार्वजनिक रैली में नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस पर निशाना साधा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित इस चुनावी रैली में अमित शाह ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए बोल दिया कि 1990 की तरह आज भी प्रयास हो रहे है, यहां आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के।
इस दौरान भाजपा के इस दिग्गज नेता ने बोल दिया कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहां कुछ वादे किए हैं कि उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे।
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी रैली में बोल दिया कि मैं आज आप लोगों को कहता हूं कि ये नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी की हिम्मत नहीं है, भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए। अमित शाह ने इस दौरान क धारा-370 हटने को लेकर भी बड़ी बात कही है।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास का हिस्सा बन गया। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण में प्रदेश की 24 सीटों के लिए मतदान होगा।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें