- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनावा है और उसके पहले भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ वहां की क्षेत्रिय पार्टियां भी एक्टिव हो चुकी है। इसके साथ ही जनसभाओं का दौर भी लगतार जारी है। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है।
शाह ने आगे कहा की भाजपा कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अपनाए गए आरक्षण ‘फार्मूले’ को लागू करेगी। अमित शाह ने लोगों को संबेधित करते हुए कहा की भाजपा ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतने की क्षमता के आधार पर टिकट दिया है, न कि बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक के आधार पर।
वहीं उन्होंने दावा किया कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार इस बार चुनाव नहीं जीतेंगे। उन्होंने बताया कि हुबली-धारवाड़ ने हमेशा भाजपा को वोट दिया है।