- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश के इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है और इन चुनावों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पूरी तैयारी का जायजा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मीटिंग की। सूत्रों की माने तो इस बार मध्यप्रदेश के चुनावों की कमान अमित शाह ने खुद अपने हाथों में रखी है।
एमपी में इस समय भाजपा की ही सरकार है, लेकिन पिछले चुनावों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। बाद में कुछ कांग्रेसी विधायकों के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था और भाजपा की सरकार बनी थी। ऐसे में इस बार अमित शाह खुद पूरी कमान अपने हाथों में ले रहे है।
एक दिन पूर्व राजधानी भोपाल पहुंचे शाह ने प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर दो टूक कहा कि प्रदेश के सभी नेता एकजुट होकर मैदान में उतर जाएं, क्योंकि अब चुनाव में बहुत कम वक्त बचा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो गृहमंत्री अमित शाह अब हर 15 दिन में मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।
pc- aaj tak